History of Fathers Day 2023: फादर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है?

WhatsApp Group Join Now

फादर्स डे कब मनाया जाता है | फादर्स डे क्यों मनाया जाता है | father’s day history in hindi | father’s day kyon manaya jata hai

फादर्स डे is साल 18 जून को मनाया गया हैं। इस दिन सभी लोग अपने पिता के प्रति सम्मान व्यक्त करते है जैसा कि आप जानते हैं कि एक पिता हमारे लिए कितना अहम है हमारे लाल ने पोषण और हमारे शिक्षा में उसका अहम योगदान है एक अच्छा नागरिक बनाने में पिता की भूमिका सबसे अहम होती है यही वजह है कि हर साल पिता को सम्मान देने के उद्देश्य ही फादर डे मनाया जाता है ऐसे में आप लोगों के मन मे सवाल आएगा की फादर डे कब है और क्यों मनाया जाता है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल आखिर तक पढ़े आइए जानते हैं-

Father’s Day 2023 Date

फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे सप्ताह के रविवार को मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 18 जून को सेलिब्रेट किया जा रहा है।

फादर डे की शुरुआत कब हुई?

फादर डे की शुरुआत 1910 में पहली बार अमेरिका मनाया गया था | हालांकि फादर्स डे कब मनाया गया था उसके तारीख को लेकर बहुत ज्यादा मतभेद है कुछ इतिहासकारों का मानना है कि इसकी शुरुआत सोनोरा स्मार्ट के द्वारा किया गया था कहा जाता है कि जब वह छोटी थी तो उनकी मां का देहांत हो गया उनका लालन शोषण उनके पिता ने किया और उनके पिता ने उन्हें माता-पिता दोनों का प्यार दिया दरअसल,  पिता के प्यार, त्याग और समर्पण को देख उन्होंने मदर्स डे की तर्ज पर ‘फादर्स डे’  बनाने की सोची जिसके बाद 19 जून 1909 को डोड पहली बार फादर डे मनाया इसके बाद, साल 1924 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने फादर्स डे को मंजूरी दी।

सिस्टर डे कब मनाया जाता है | father’s day kab manaya jata hai

फिर अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में घोषणा की कि प्रत्येक साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर डे मनाया जाएगा। इस दिन अमेरिका में अधिकारी छुट्टी रहेगी तब से फादर डे मनाने की परंपरा शुरू हुई और जिसका अनुसरण दुनिया के तमाम देश करते हैं |

फादर्स डे कितने देश मनाते हैं?

फादर डे को भारत को अमेरिका कनाडा यूनाइटेड किंग्डम अर्जेंटीना फ्रांस ग्रीस भारत आयरलैंड मैक्सिको पाकिस्तान सिंगापुर इत्यादि देशों में मनाया जाता है।

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है

फादर डे अपने पिता के लिए कुछ करने का विशेष दिन है इस दिन हम अपने पिता को उपहार के तौर पर कुछ भी दे सकते हैं जैसा कि हम लोग जानते हैं कि आज हमारे समाज में अगर कोई व्यक्ति सफलता की ऊंचाई पर पहुंचा है तो उसके पिता पिता की अहम भूमिका होती है कि के पिता ही ऐसा शख्स है जो हमें सभी प्रकार के  बुरे और सही चीजों की परख करने की शिक्षा देता है ताकि हम एक अच्छा नागरिक बन सके। यह दिवस सभी संतानों को अपने पिता प्रति स्नेह व्यक्त करने का अवसर देता है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close This Ads