राजस्थान पशु परिचारक के 5934 पदों पर भर्ती | Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024

WhatsApp Group Join Now

Rajasthan pashu paricharak bharti 2024 | Rajasthan pashu parichar Vacancy 2024

राजस्थान पशु परिचर की भर्ती के लिए विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लेकिन राजस्थान में विधान चुनाव के कारण यह भर्ती स्थगित कर दी गया थी। अब दोबार से pashu paricharak bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती 10वीं पर के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 तक किया जा सकता है।

दोबारा आवेदन के लिए अभी विभाग की तरफ से कोई संकेत नहीं मिले है। आप हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन कर लें, ताकि जब भी इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू होंगे आपको समय पर जानकारी मिल जाएगी।

rajasthan animal attendant recruitment 2024 | pashu paricharak kya hota hai | rajasthan pashu parichar bharti 2024

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024

विभागराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद का नामपशु परिचर
पदों की संख्या5934
आवेदन शुरू19 जनवरी 2024
आवेदन की लास्ट डेट17 फरवरी 2024
योग्यता10वीं पास
आधिकारिक वेबसाईटrsmssb.rajasthan.gov.in

Pashu Paricharak Kya hota hai

पशु परिचारक वो होता है जो गांवों में पशुओं में होने वाले रोगों का इलाज करता है। तथा समय समय पर पशुओं को टीकाकरण करता है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में किसानों को पशुओं की देख रेख के लिए सही जानकारी देता है।

Animal Attendant Recruitment 2024 Important Dates

RSMSSB विभाग द्वारा जारी पशु परिचर भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है, उनके लिंक निम्न लिखित दिनांक महत्वपूर्ण है –

नोटिफिकेशन जारी हुआ12 जनवरी 2024
आवेदन शुरू19 जनवरी 2024
आवेदन की लास्ट डेट17 फरवरी 2024
एग्जाम डेटअप्रैल से जून के बीच

Rajasthan Animal Attendant Qualification

  • राजस्थान जलदारी भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई हैं।
  • अतः जिन भी उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा पास कर रखी है वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • हिन्दी भाषा और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है।

Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 Age Limit

  • इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 तक रखी गई हैं।
  • आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
  • इसके साथ ही एससी एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। जो निम्न प्रकार है –

Rajasthan pashu paricharak bharti 2024 Selection Process

राजस्थान जलधारी भर्ती के लिए निम्न प्रकार सलेक्शन प्रक्रिया होगी। जिसमें सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी। उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।

  • Written exam
  • Document verification
  • Final merit list
  • Medical

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Required Documents

राजस्थान पशु परिचर भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट की जरूरत पढ़ सकती है –

  • आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 Exam Pattern

राजस्थान पशु परिचर भर्ती का पेपर को भागों में बाँटा गया है। इस पेपर के पहले भाग में राजस्थान सामान्य ज्ञान से प्रशन पूछे जाएंगे। भाग-अ का परीक्षा में 70% वेटेज रहेगा। वही दूसरे भाग में पशुपालन से संबंधित प्रशन पूछे जाएंगे। भाग-ब का वेटेज 30% होगा।

प्रश्न पत्र का भागप्रश्नों की संख्यामार्क्स
भाग- (अ)105105
भाग- (ब)4545
कुल अंक150150
परीक्षा की अवधि : 3 घंटे
  • राजस्थान एनिमल अटेंडेंट की भर्ती परीक्षा में 150 प्रशन पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में सभी प्रशन बहुवेकल्पिक प्रकार के होंगे।
  • यह परीक्षा कुल 150 मार्क्स की होगी। अतः प्रत्येक प्रशन 1 मार्क्स का होगा।
  • पशु परिचर की परीक्षा में 1/4 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
  • इस परीक्षा में पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा पास करने के लिए आपको 40% अंक लाना अनिवार्य है।
  • पशु परिचर की परीक्षा में प्रश्नों का स्तर 10वीं कक्षा के लेवल का होगा।

Rajasthan pashu paricharak bharti 2024 pdf

राजस्थान पधु परिचारक भर्ती के लिए विभाग द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Rajasthan pashu paricharak bharti 2024 pdf आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Pashu Paricharak Salary in Rajasthan

राजस्थान में पशु परिचारक की सैलरी विभिन्न आधार पर निर्भर करती है। Pashu paricharak salary in rajasthan per month की बात की जाए तो वह 18000 से शुरू होती है, और 56900 तक जाती है, जो आपके योग्यता और अनुभव पर निर्भर करती है।

Rajasthan Pashu Parichar vacancy 2024 Apply Online

राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक से SSO की वेबसाईट पर जाना है।
  • यहाँ पर आपको “Recruitment” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Animal Attendant Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म को पूरा भरें। साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और इसका प्रिन्ट जरूर निकाल लें। यह आपके भविष्य में काम आएगा।

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024

Apply OnlineClick Here
Notificationडाउनलोड करें
Official WebsiteClick Here
व्हाट्सअप ग्रुपजॉइन करें

अन्य सरकारी भर्तियाँ

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close This Ads