Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2023 in Hindi PDF

WhatsApp Group Join Now

पशु परिचारक भर्ती सिलेबस pdf | pashu paricharak syllabus pdf download

दोस्तों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचारक की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। यह भर्ती 5934 पदों पर निकाली गई है। यदि आप भी राजस्थान में सरकारी नौकरी करना चाहते है, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि इस भर्ती के लिए योग्यता भी केवल 10वीं पास ही राखी गई है। 

यदि आप राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के लिए आवेदन कर रहें है। तो आपको इस भर्ती परीक्षा का सिलेबस जरूर पता होता चाहिए। क्योंकि यह सीधी भर्ती निकाली गई है। जिसमें डायरेक्ट परीक्षा पास करने वाले को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यहाँ नीचे हम राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस और इसका एग्जाम पैटर्न दें रहें हैं।

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2023 in Hindi

विभागराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद का नामपशु परिचर
पदों की संख्या5934
आवेदन शुरू13 अक्टूबर 2023
आवेदन की लास्ट डेट11 नवंबर 2023
योग्यता10वीं पास
आधिकारिक वेबसाईटrsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Pashu Pricharak Exam Date

यदि आप भी पशु परिचर की परीक्षा देने वाले है तो आपके मन में यह सवाल तो जरूर या रहा होगा की Rajasthan Pashu Pricharak Exam Date कब है। वैसे अभी तक विभान ने इस बारें में कोई भी डेट जारी नहीं की है। लेकिन अनुमान है की अप्रैल/मई 2023 में इसका पेपर हो सकता है।

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2023 Selection Process

यदि आप पशु परिचर की परीक्षा दे रहे है तो आपको इस भर्ती के सलेक्शन प्रोसेस के बारें में जरूर पता होना चाहिए। इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्न है –

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
  • मेडिकल
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Pattern

राजस्थान पशु परिचर भर्ती का पेपर को भागों में बाँटा गया है। इस पेपर के पहले भाग में राजस्थान सामान्य ज्ञान से प्रशन पूछे जाएंगे। भाग-अ का परीक्षा में 70% वेटेज रहेगा। वही दूसरे भाग में पशुपालन से संबंधित प्रशन पूछे जाएंगे। भाग-ब का वेटेज 30% होगा।

प्रश्न पत्र का भागप्रश्नों की संख्यामार्क्स
भाग- (अ)105105
भाग- (ब)4545
कुल अंक150150
परीक्षा की अवधि : 3 घंटे
  • राजस्थान एनिमल अटेंडेंट की भर्ती परीक्षा में 150 प्रशन पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में सभी प्रशन बहुवेकल्पिक प्रकार के होंगे।
  • यह परीक्षा कुल 150 मार्क्स की होगी। अतः प्रत्येक प्रशन 1 मार्क्स का होगा।
  • पशु परिचर की परीक्षा में 1/4 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
  • इस परीक्षा में पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा पास करने के लिए आपको 40% अंक लाना अनिवार्य है।
  • पशु परिचर की परीक्षा में प्रश्नों का स्तर 10वीं कक्षा के लेवल का होगा।

Pashu Paricharak Bharti 2023 Syllabus PDF

pashu paricharak bharti syllabus pdf
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close This Ads