South Central Railway Recruitment 2023 application Form | 10वीं पास के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 4103 पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now

South Central Railway Recruitment 2023 apply online | south central railway recruitment 2023 apprentice | www.scr.indianrailways.gov.in recruitment 2023 | south central railway notification 2023 | www.scr.indian railways.gov.in application form 2023 

साउथ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 4103 पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए हैं जो रेलवे विभाग में नौकरी करना चाहते हैं। South Central Railway Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर 2022 से शुरू हो गए हैं। और इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 29 जनवरी 2023 हैं। इस भर्ती में कोई भी परीक्षा नहीं होगी । यदि आप इस भारी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गया योग्यता, आयु सीमा और आवेदन फीस के बारें में एक बार जरूर पढ़ लें।

South Central Railway Recruitment 2023 application Form

बोर्डSouth Central Railway
पद अप्रेंटिस 
रिक्त पद4103 
Websitehttps://scr.indianrailways.gov.in/

South Central Railway Recruitment 2023 Ditalis

मैकेनिक 878
कार्पेंटर 42
इलेक्ट्रीशियन1019 
फिटर 1460 
मशीनिस्ट71 
पेंटर 80 
वेल्डर 553 
कुल 4103 

South Central Railway Recruitment 2023 Age Limit

साउथ सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष रखी गई हैं। इसके साथ ही आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। 

*आयु सीमा की गणना 30 दिसंबर 2022 से की जाएगी।

यह भी पढ़ें

South Central Railway Recruitment 2023 Application Fee

सामान्य वर्ग / OBC100/-
SC/ ST/ PWD/ Women Candidatesनिशुल्क 

आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। 

South Central Railway Recruitment 2023 Qualification

साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस भर्ती के लिए योग्यता 50% मार्क्स के साथ 10 वीं पास रखी गई हैं। जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए।  और साथ ही ITI / NCVT Certificate होना चाहिए संबंधित ट्रेड में 

South Central Railway Recruitment 2023 Selection process

इस भर्ती के लिए आपकी किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी केवल 10 वीं और ITI के नंबर के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इसी के आधार पर आपका सलेक्शन होगा। 

south central railway recruitment 2023 Important Dates

आवेदन शुरू 30 दिसंबर 2023 
आवेदन की लास्ट डेट 29 जनवरी 2023 

south central railway recruitment 2023 last date

साउथ सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जनवरी 2023 हैं।

How to Apply south central railway recruitment 2023

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं। 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाईट का होम पेज खुल जाएगा। यहाँ पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करना हैं। 
  • अब Online application for Engagement of Apprentices under the Apprentices के लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी हैं। 
  • और शुल्क जमा करें। 

south central railway recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineRegistration | Login
दिशा निर्देशClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close This Ads