Primary teacher kaise bane | Government teacher kaise bane | टीचर कैसे बनें

WhatsApp Group Join Now

primary teacher kaise bane | teacher banne ke liye kitne percent chahiye | government teacher kaise bane | साइंस का टीचर कैसे बने | tgt teacher kaise bane | हिंदी का टीचर कैसे बने | 12th ke baad teacher kaise bane | टीचर बनने के लिए योग्यता 2023 | govt teacher kaise bane | sarkari teacher kaise bane | teacher kaise bane sarkari 

बहुत से लोग होते है जिनको आपने टीचर को देख कर लगता है कि वो भी एक अच्छे टीचर बन सकते है। खास तौर पर लड़कियो को वो मुख्यत टीचर ही बनना चाहती है लेकिन उनको मालूम नही होता है कि इसके लिए उन्हे क्या करना होगा, इसलिए हम यह आर्टिकल आप लोगो के लिए लेकर आए है जिसके माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप primary teacher kaise bane, government teacher kaise bane, tgt teacher kaise bane तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

teacher kaise bane

टीचर बनने के लिए योग्यता

अगर आपको टीचर बनना है तो सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप किस क्लास के छात्रों को पढ़ना चाहेंगे ? मतलब कि क्या आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है या फिर टीजीटी टीचर बनना चाहते है या फिर पीजीटी टीचर ?

  • प्राइमरी टीचर (Primary teacher) – कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक को पढ़ते है।
  • टीजीटी टीचर (TGT Teacher)
  • पीजीटी टीचर  (PGT Teacher)

Primary teacher kaise bane | प्राइमरी टीचर कैसे बने

हमने आर्टिकल के इस सेक्शन में आपको स्टेप वाइस तरीके से प्राइमरी टीचर बनने के बारे में विस्तार से बताया हुआ है, जो आप नीचे पढ़ सकते है,

अगर आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है यानि कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक को पढ़ना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले क्लास 12th पास करना पड़ेगा।

क्लास 12th में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए जिसके बाद आपको D.el.ed.का कोर्स करना होगा, आप इस कोर्स को करने के बाद ग्रेजुएशन भी कर सकते है।

यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसकी अवधि 2 साल की होती है | 2 साल में आपको चार सेमेस्टर पढने होंगे और एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है |

D.el.ed का कोर्स करने के लिए आपके क्लास 12th में 50% होना जरुरी है, अगर आप रिज़र्व केटेगरी में आते है तो आपको कम प्रतिशत में भी नौकरी प्राप्त हो सकती है। 

अगर आपने D.el.ed का डिप्लोमा कोर्स कर लिया है तो उसके बाद जब भी प्राइमरी टीचर की vacancy आयेगी तो आप उसमे अप्लाई कर सकते है। D.el.ed कोर्स करने के बाद मेरिट के अनुसार सिलेक्शन होता है , यानि कि जिसके ज्यादा मार्क्स होंगे उसका सिलेक्शन पहले होगा।

TGT teacher kaise bane | टीजीटी टीचर कैसे बने

टीजीटी टीचर बानने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन पूरा करना होगा,आपको जिस भी सब्जेक्ट का टीचर बनना है आपको कोशिश यह करनी चाहिए की आप अपनी ग्रेजुएशन भी उसी सब्जेक्ट में करे।  

आपकों आपके ग्रेजुएशन में भी आपका कम से कम 50% मार्क्स प्राप्त होना चाहिए।

ग्रेजुएशन करने के बाद आपको बीएड का कोर्स करना होगा , अगर आप बीएड का कोर्स ग्रेजुएशन के बाद कारते है तो इस कोर्स की अवधि 2 साल की होगी। वही अगर आप बीएड को सीधा बारवीं के बाद करते है उसकी अवधि 4 वर्ष की हो जाती है।

बीएड का कोर्स अच्छी तरह करने के बाद आपको TET का एग्जाम क्लियर करना होगा। जिसके बाद आप टीजीटी टीचर के पद पर नियुक्त हो सकते है।

Read More

PGT teacher kaise bane | पीजीटी टीचर कैसे बने

अगर आपको पीजीटी टीचर बनना है मतलब कि आपको क्लास 11th और क्लास 12th के स्टुडेंट को पढ़ने है तो आपको पीजीटी टीचर के पद पर नियुक्त होना होगा। 

पीजीटी टीचर बनने के लिए अवश्यक है कि आपने ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन भी की हो , उसके साथ आपका बीएड का कोर्स करना भी जरुरी है |

पीजीटी टीचर बनने के लिए भी आपको बीएड के बाद TET का एग्जाम पास करना पड़ेगा तब ही आप एक पीजीटी टीचर के तौर पर नियुक्त हो पाएंगे।

टीचर की सैलरी कितनी होती है?

टीचर की सैलरी कितनी होगी यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार के टीचर है, एक प्राइमरी टीचर है या, एक टीजीटी या फिर एक पीजीटी टीचर। इसलिए आपकी सैलरी भी आपके पद के अनुसार ही रहती है। प्राइमरी टीचर के सैलरी की बात करे तो उन्हे प्रति महीने 25 हजार रुपए से लेकर 30 हज़ार रुपए तक प्राप्त हो जाते है, वही अगर टीजीटी टीचर के सैलरी की बात करे तो उन्हे प्रति महीने 35 हजार तक प्राप्त हो जाता है, वही पीजीटी टीचर के सैलरी के रूप में आपको 45 हज़ार रुपए से लेकर 50 हजार रूपए तक प्राप्त हो जाते है।

FAQ

टीचर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है?

टीचर बनाने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन पूरी करनी है, उसके बाद टीचर बनाने की ट्रेनिंग पूरी करनी पड़ती है।

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा को पास करना पड़ता है। 

टीचर बनने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए?

टीचर बनने के लिए आपकी उम्र 40 वर्ष से काम होनी चाहिए । 

टीचर बनने के लिए कौन कौन से कोर्स होते हैं?

टीचर बनने के लिए सभी राज्यों के अलग अलग कोर्सेज होते है ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close This Ads