Rajasthan SJE Samaj Kalyan Vibhag Scholarship 2023 Login, Status, Last Date | राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना 2023

WhatsApp Group Join Now

www.sjmsnew.rajasthan.gov.in scholarship | samaj kalyan vibhag scholarship documents

Samaj Kalyan Vibhag Scholarship Rajasthan : दोस्तों राजस्थान सरकार राजस्थान के स्टूडेंट को पढ़ाई में आर्थिक मदद करने के लिए Samaj Kalyan Vibhag Scholarship 2023 चलाती है। इस योजना में राजस्थान के गरीब और जरूरत मंद स्टूडेंट को छात्रवृत्ति दी जाती है, जो पैसे की कमी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहें हैं। यदि आप भी samaj kalyan vibhag scholarship rajasthan योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए ।

samaj kalyan vibhag scholarship last date | samaj kalyan vibhag scholarship rajasthan | Samaj Kalyan Scholarship Last Date 2023

Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Scholarship 2023

विभाग समाज कल्याण विभाग 
लाभार्थी राजस्थान के स्टूडेंट 
वर्ष 2023 
योजना का नाम Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Scholarship 2023
आधिकारिक वेबसाईट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in

sje scholarship status | sje scholarship form pdf | sje scholarship document | sje scholarship eligibility

www.sjmsnew.rajasthan.gov.in scholarship portal

राजस्थान समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसके पोर्टल पर जाना पड़ता हैं। इस पोर्टल पर योजना से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Scholarship 2023 के लिए आवेदन करने के बाद ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।

SJE (samaj kalyan vibhag) scholarship documents

राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट की आवश्यकता होती है – 

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • फीस रसीद
  • बैंक खाता विवरण
  • अंतिम कक्षा पास की गई मार्कशीट

sje scholarship eligibility

राजस्थान समाज कल्याण विभाग Scholarship का लाभ लेने के लिए आपको निम्न पात्रता सीमा को पूरा करना होगा – 

  • आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • राजस्थान के SC/ST और ओबीसी केटेगरी के स्टूडेंट ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • यदि आप BPL राशन कार्ड धारक है तो भी इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Samaj Kalyan Vibhag Scholarship (sje) Status

दोस्तों यदि अपने समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर दिया है, और अब आप इसका स्टेटस देखना चाहते हैं। तो आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

  • स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाईट को खोलना होगा। 
  • इसके बाद इसमें लॉगिन करें। 
  • अब आपको “My Application Status” लिंक पर क्लिक करना हैं। 
  • आपकी स्क्रीन पर आवेदन का स्टेटस दिख जाएगा।

samaj kalyan vibhag scholarship contact number

कई बार हमारे scholarship का पेमेंट बीच में ही अटक जाता है। इसके लिए हमें samaj kalyan vibhag scholarship helpline number rajasthan की जरूरत पड़ जाती है। इस नंबर पर बात करके हम अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते है। हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6127 हैं।

FAQ

राजस्थान में छात्रवृत्ति कितनी मिलती है?

राजस्था में 5000 छात्रवृत्ति मिलती  हैं। इससे स्टूडेंट अपनी पढ़ाई का खर्च निकाल सकते हैं। 

मैं राजस्थान में छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करना होगा। 

राजस्थान 2023 की छात्रवृत्ति कब आएगी ?

राजस्थान सरकार जल्दी ही 2023 की छात्रवृत्ति आपके खाते में जमा कर देगी। 

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति कितनी मिलती है?

राजस्थान में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 5 हजार मिलती है। 

निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको samaj kalyan vibhag scholarship rajasthan के बारें में बताया हैं, इसके साथ ही sje scholarship status, sje scholarship document और sje scholarship eligibility के बारें में भी जानकारी दी हैं। यदि आपको इस योजना के बारें में अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close This Ads