MP Jobs 2023: एमपी में युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में बंपर पदों पर निकली भर्तियाँ, यहाँ देखें पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश राज्य में हाल ही में शिक्षित युवाओं के लिए कई सारे विभागो में भर्ती जारी हुई है। अगर आप एक युवा है और आपको एक अच्छी नौकरी की तलाश है तो आज इस आर्टिकल में दिए गए भर्ती के लिए आप आवेदन कर सकते हैं और अपनी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

देवास प्रेस में जारी हुई है 111 पदो पर भर्ती

मध्य प्रदेश राज्य में मौजूद देवास प्रेस जहा पर नोट छापने का काम किया जाता है। उधर 111 पदो पर भर्ती को जारी किया गया हैं। इस देवास प्रेस में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट से लेकर सुपरवाइजर के पदो पर भर्ती को जारी किया गया है।

अगर आप दसवी कक्षा पास से लेकर ग्रेजुएट है तो आप सब लोगो के लिए इस प्रेस के भर्ती में पद जारी किए गए है। आप इस https://bnpdewas.spmcil.com/hi/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।

आवेदन करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वही अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको 600 रुपए जमा करना होगा। वही अगर आप एससी, एसटी या दिव्यांग वर्ग से संबंध रखते है तो आप 200 रुपए आवेदन फीस के तौर पर जमा करना होगा।

अगर आप इन 111 पदो के भर्ती के विभाजन और उनके सैलरी को समझना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए टेबल को देखना चाहिए,

पदपदो की संख्यासैलरी
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सुपरवाइजर0127,906 से 95,990
प्रिंटिंग सुपरवाइजर0827,600 से 95,910
कंट्रोल सुपरवाइजर0327,600 से 95,910
जूनियर कंट्रोल टेक्निशियन4518,780 से 67,390
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट0421,540 से 77,160
जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन2718,780 से 67,390
मैकेनिकल एयर कंट्रोलिंग0318,780 से 67,390  
इलेक्ट्रिक आईटी जूनियर टेक्निशियन0418,780 से 67,390
सिविल एनवायरनमेंट जूनियर टेक्निशियन0118,780 से 67,390

एमपी मेट्रो में 88 पदो पर भर्ती हुई जारी

एमपी मेट्रो में भी हाल ही में 88 पदो पर भर्ती जारी की गई है। इन पदो पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2023 तय की गई है। आवेदन करने के आपको कम से कम दसवी कक्षा पास होना अनिवार्य है।

आप अगर आप एमपी मेट्रो में जारी हुई पदो पर आवेदन करना चाहते है तो आपको https://www.mpmetrorail.com/ के वेबसाइट पर जाना चाहिए।

आपको इन एमपी मेट्रो के पदो पर आवेदन करना है तो आपकी आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वही अगर आप रिजर्व्ड वर्ग से संबंध रखते है तो आपको अधिकतम आयु सीमा में कुछ वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।

अगर आप इन 88 पदो के भर्ती के विभाजन को समझना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए टेबल को देखना चाहिए।

पदपदो की संख्या
पर्यवेक्षक (संचालन)26
पर्यवेक्षक (सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम/रोलिंग स्टॉक)07
अनुरक्षक (सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम/रोलिंग स्टॉक)10
पर्यवेक्षक (ट्रैक्शन/ई एंड एम)08
मेंटेनर (ट्रैक्शन/ई एंड एम)09
पर्यवेक्षक (ट्रैक) डिप्लोमा02
मेंटेनर (ट्रैक)15
पर्यवेक्षक (वर्क्स)02
अनुरक्षक (कार्य)03
स्टोर (सहायक स्टोर)02
एचआर (सहायक मानव संसाधन)02
अकाउंट (सहायक वित्त)02

आंगनवाड़ी में जारी हुई 385 पदो पर भर्ती

मध्य प्रदेश राज्य में खरगोन, खंडवा, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, धार, बड़वानी और बुरहानपुर में आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर और मिनी आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए 385 पदो पर भर्ती जारी की गई है।

इन जिले में आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन करने के लिए आपको 14 अगस्त से पहले बाल विकास परियोजना कार्यालय में जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा।

इन 385 पदो के भर्ती में भी तीन अलग अलग पदो पर में विभाजन किया हुआ है, जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को देखें,

पदपदो की संख्या
आंगनवाड़ी वर्कर123
आगनवाड़ी हेल्पर्स246
आंगनवाड़ी मिनी वर्कर16

अगर आप दसवी कक्षा पास है और आपकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में है तो ही आप इन आंगनवाड़ी के पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close This Ads